भागलपुर: पथ निर्माण मंत्री व भागलपुर के प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने कहा कि विक्रमशिला सेतु की तकनीकी तौर पर जांच चल रही है. इस जांच में सेतु की कमजोरी का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है. इस अध्ययन में पायी गयी कमियों पर काम किया जायेगा. उन्होंने मुंगेर पुल के तैयार होने व सुलतानगंज पुल के बनने से विक्रमशिला सेतु पर ट्रैफिक लोड कम होने की बात कही.
बुधवार को दोपहर बाद आये प्रभारी मंत्री ने कहा कि विजय घाट पुल का उद्घाटन 17 मई को संभावित है. विजय घाट के चालू होने से कोशी क्षेत्र के सहरसा, सुपौल, मधेपुरा में खासकर व्यापारियों को काफी फायदा होगा. उन्होंने बताया कि कई माह से विक्रमशिला सेतु पर ट्रैफिक लोड बढ़ा है. उन्होंने कहा कि सेतु की कमजोरी के बारे में लगातार विभाग की तकनीकी टीम जांच में जुटी है.
इन तकनीकी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि गंगा पर विक्रमशिला सेतु के अलावा मुंगेर, दीघा, आरा और अब सुलतानगंज में पुल निर्माण की योजना है. इन तमाम पुल के निर्माण हो जाने के बाद उत्तरी व दक्षिणी बिहार के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल जायेगी. साथ ही क्षेत्रों के व्यापार का भी विकास होगा.