भागलपुर: बाढ़ राहत कार्य में पारदर्शिता बनाये रखें. इसके लिए इस कार्य में लगे सभी पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें. सभी प्रभावित पंचायतों में पंचायतस्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक अवश्य रूप से करें. यह निर्देश जिला के प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने शनिवार को बाढ़ राहत अनुश्रवण समिति की बैठक में दिये. बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाढ़ से हुई क्षति एवं कटाव निरोधी कार्य के लिए दीर्घकालीन योजना बना कर प्रस्ताव दें, ताकि ससमय स्वीकृति एवं आवंटन उपलब्ध कराया जा सके.
बाढ़ के उपरांत महामारी को रोकने के लिए शुद्ध पेयजल के लिए पीएचइडी को ब्लीचिंग पाउडर, हैलोजन टेबलेट के लिए स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई का निर्देश देते हुए श्री मिश्र ने क्षतिग्रस्त मकानों का त्वरित आकलन करवा कर राहत वितरण की कार्रवाई करने को कहा. इससे पूर्व डीएम प्रेम सिंह मीणा ने जिला में अब तक किये गये राहत वितरण कार्य के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि जिला में 23 पंचायत पूर्ण रूप से एवं 82 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित हैं. कुल 268 गांव की 596117 जनसंख्या व लगभग 1.21 लाख पशु बाढ़ से प्रभावित हैं.
अब तक के अनुमान के अनुसार लगभग 35000 हेक्टेयर फसल क्षेत्र प्रभावित हुआ है और इसमें लगभग 40 करोड़ की फसल क्षति का अनुमान है. प्रभारी मंत्री ने सभी प्रभावित पंचायतों की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने जलस्तर घटन के बाद क्षतिग्रस्त मकान, फसल, सड़कों आदि का त्वरित आकलन करके अनुदान वितरण एवं मरम्मती कार्य कराने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, महापौर आदि ने राहत वितरण के संबंध में अद्यतन स्थिति से अवगत कराया एवं उन्होंने राहत वितरण में तेजी लाने का अनुरोध किया. सांसद शाहनवाज हुसैन ने क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण में तत्परता बरतने व महामारी की रोकथाम के लिए कारगर स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही उन्होंने जिला को बाढ़ एवं सूखाग्रस्त घोषित करते हुए पुनर्निर्माण के लिए एक हजार करोड़ रुपये की मांग की. बैठक में विधायक सदानंद सिंह, सुबोध राय, अश्विनी कुमार चौबे, गोपाल मंडल, महापौर दीपक भुवानिया सहित एसएसपी राजेश कुमार, सदर एसडीओ सुनील कुमार, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.