21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता विवाद : पचरूखी में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

प्रतिनिधि, शाहकंुड शाहकंुड थाना क्षेत्र अंतर्गत खुलनी पंचायत के मंुजत गांव में मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन के रास्ते को लेकर उठा विवाद बुधवार को फिर गहरा गया. बुधवार की सुबह मुंजत के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खुलनी गांव में दूसरे पक्ष के लोगों ने उनका ऑटो जाने से रोक दिया. इससे आक्रोशित मंुजत सहित […]

प्रतिनिधि, शाहकंुड शाहकंुड थाना क्षेत्र अंतर्गत खुलनी पंचायत के मंुजत गांव में मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन के रास्ते को लेकर उठा विवाद बुधवार को फिर गहरा गया. बुधवार की सुबह मुंजत के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खुलनी गांव में दूसरे पक्ष के लोगों ने उनका ऑटो जाने से रोक दिया. इससे आक्रोशित मंुजत सहित कुछ अन्य गांव के लोगों ने शाहकंुड-अकबरनगर मुख्य मार्ग को पचरूखी बाजार में दो घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीण खुलनी गांव में पुलिस बल तैनात करने और वैकल्पिक मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर शाहकंुड के थानाध्यक्ष परशुराम सिंह व बीडीओ विजय कुमार सौरभ जाम स्थल पर पहंुचे और लोगों को आश्वासन देकर जाम हटवाया. जाम के कारण बाजार में वाहनों की लंबी कतार लगी थी. इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. कहते हैं थानाध्यक्षशाहकंुड के थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों के साथ गुरुवार को शाहकंुड थाना में वार्ता की जायेगी. दोनों पक्षों के कुछ लोग आवागमन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं, जिस कारण तनाव उत्पन्न हो रहा है. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है. फिलहाल खुलनी में पुलिस बल तैनात किया गया है. भूकंप पीडि़तों के लिये शिक्षकों ने किया भिक्षाटनशाहकंुड. शाहकंुड पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार विद्यानंद के नेतृत्व में हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने भूकंप पीडि़तों के लिए शाहकंुड मुख्य बाजार में भिक्षाटन किया. मौके पर दिलीप कुमार, अमरेंद्र कुमार, मो रज्जाक, दिनेश चौधरी, विभाषचंद्र पासवान, प्रदीप कुमार, सपना कुमारी, स्वाती सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें