फोटो नंबर : सुरेंद्र जी-होली का तोहफा के रूप में शहर को मिलगा जीटीएम मॉल संवाददाता, भागलपुर जीटीएम मॉल का निर्माण भूकंप व अग्नि से सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है. होली तक शहरवासियों को जीटीएम मॉल तैयार मिलेगा. होली में यह शहर को एक अलग प्रकार का तोहफा के रूप में मिलेगा. उक्त जानकारी जीटीएम ग्रुप के सीएमडी तुषार कुमार ने बुधवार को मानिक सरकार स्थित निर्माणाधीन जीटीएम मॉल परिसर में संवाददाताओं को दी. आर्किटेक्ट आतिश अग्रवाल ने बताया कि मॉल का स्ट्रक्चर भूकंप रोधी तकनीक से बनाया गया है. इसके स्ट्रक्चर और ढांचा को बीम और कॉलम पर डाला गया है. स्ट्रक्चर में एक्पेंशन ज्वाइंट भी रखे गये हैं, ताकि भूकंप में नुकसान न पहुंचे. आग से बचाव के लिए एक लाख लीटर पानी वाला फायर टेंक की व्यवस्था रहेगी. यहां पर ग्रीन बिल्डिंग का भी प्रावधान होगा. मार्केटिंग मैनेजर शिव शंकर झा ने बताया कि बिल्डिंग में बरसात के पानी को जमा करने की भी पूर्ण व्यवस्था की गयी है. प्राकृतिक रोशनी की पूर्ण व्यवस्था होगी, ताकि बिजली की खपत कम हो. उन्होंने बताया कि सभी लिफ्ट की दीवारें और सीढि़यां आरसीसी की बनायी गयी है. इस स्ट्रक्चर को बनाने में नेशनल बोर्ड ऑफ कंस्ट्रक्शन, एनबीसी के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है. मौके पर सिविल इंजीनियर संदीप जैन, सिविल इंजीनियर अनिल शर्मा, जीटीएम ग्रुप के ई डी परमजीत वालिया, प्रोजेक्ट मैनेजर पुष्पराज भूषण सिन्हा उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
भूकंप में भी सुरक्षित रहेगा जीटीएम मॉल–विज्ञापन
फोटो नंबर : सुरेंद्र जी-होली का तोहफा के रूप में शहर को मिलगा जीटीएम मॉल संवाददाता, भागलपुर जीटीएम मॉल का निर्माण भूकंप व अग्नि से सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है. होली तक शहरवासियों को जीटीएम मॉल तैयार मिलेगा. होली में यह शहर को एक अलग प्रकार का तोहफा के रूप में मिलेगा. उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement