बांका के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत भानरा गांव की घटनागंभीर रूप से घायल कविता को देवघर सदर अस्पताल में किया गया था भरतीइलाज के दौरान गयी जान, पिता का बयान दर्जसंवाददाता, देवघरदहेज में बाइक नहीं मिलने पर बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के भानरा गांव में पति द्वारा टांगी से प्रहार कर देवघर के कुंडा थानांतर्गत गौरीपुर निवासी कामेश्वर यादव की बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. सोमवार को उसे इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल में गंभीर हालत में भरती कराया गया था. इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी. डॉक्टर ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने के पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मृतका कविता देवी (22) के पिता कामेश्वर का बयान रिकॉर्ड कर चांदन थाना भेज दिया. गांववालों को डरायामृतका के पिता का आरोप है कि लगातार बेटी पर बाइक मांगने का दबाव दिया जा रहा था. बाइक नहीं मिलने से नाराज दामाद ने सोमवार को उस पर टांगी से लगातार प्रहार किया. बचाने के लिये गांववालों ने प्रयास किया तो उनलोगों को भी डराया जा रहा था. बाद में पुलिस पहुंची और कविता को छुड़ा कर इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया था. डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत देख कर बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर किया था. मायकेवालों की आर्थिक स्थिति उतनी सुदृढ़ नहीं थी. परिजन पैसे की व्यवस्था में लगे ही थे कि सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
BREAKING NEWS
दहेज के लिये पत्नी को टांगी से काट डाला
बांका के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत भानरा गांव की घटनागंभीर रूप से घायल कविता को देवघर सदर अस्पताल में किया गया था भरतीइलाज के दौरान गयी जान, पिता का बयान दर्जसंवाददाता, देवघरदहेज में बाइक नहीं मिलने पर बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के भानरा गांव में पति द्वारा टांगी से प्रहार कर देवघर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement