फोटो – आशुतोष 19- फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों की थी मांगसंवाददाता,भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में मंगलवार को छात्रों ने परीक्षा तिथि को लेकर हंगामा किया. 12 मई से होने वाली परीक्षा की पूर्व घोषित तिथि को लेकर छात्रों को आपत्ति थी, जिसको लेकर उन्होंने विभाग में विरोध जताया. इस मुद्दे पर छात्रों का समूह कुलपति प्रो आरएस दुबे से मिलने पहुंचा. कुलपति ने विभागाध्यक्ष से बात कर सुविधानुसार तिथि बढ़ाने का आश्वासन दिया. मालूम हो कि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सात मई है और इसके पांच दिन बाद से ही लगातार परीक्षा तिथि निर्धारित थी. छात्रों की मांग थी कि फॉर्म भरने की तिथि के बाद कम से कम 10 दिन का समय मिले. दो पेपर की परीक्षा के बीच एक-दो दिनों का गैप मिले. इसको लेकर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र दोपहर 12 बजे विभाग पहुंचे. मांग रखने पर विभागाध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार ने कुलपति से मिलने की सलाह दी. इसके बाद विभाग के सभी स्टूडेंट्स कुलपति से मिले. कुलपति ने मांग के बारे में पूछा कि क्या सभी छात्र ऐसा चाहते हैं? इसके बाद उन्होंने विभागाध्यक्ष से बात कर परीक्षा तिथि बढ़ाने व दो पेपर के बीच अंतराल रख नया शेड्यूल जारी करने का आश्वासन दिया. हालांकि सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि नहीं बढ़ेगी, क्योंकि उन्हें जून में इंटर्नशिप के लिए जाना पड़ता है. मांग रखने वालों में चतुर्थ सेमेस्टर के आशीष, कुमार सानू, सुबोध कुमार, अभिषेक कुमार, शिखा भारती, अंशु कुमारी आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे.
BREAKING NEWS
हंगामे के बाद एमबीए छात्र मिले वीसी से, बढ़ेगी परीक्षा तिथि
फोटो – आशुतोष 19- फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों की थी मांगसंवाददाता,भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में मंगलवार को छात्रों ने परीक्षा तिथि को लेकर हंगामा किया. 12 मई से होने वाली परीक्षा की पूर्व घोषित तिथि को लेकर छात्रों को आपत्ति थी, जिसको लेकर उन्होंने विभाग में विरोध जताया. इस मुद्दे पर छात्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement