15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने बंद कराये स्कूल

भागलपुर: वेतनमान की मांग कर रहे नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है. बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ की अपील पर प्रारंभिक शिक्षक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. संगठन प्रभारी राणा कुमार झा के नेतृत्व में सोमवार को नियोजित शिक्षकों ने मोक्षदा प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय मंदरोजा, प्राथमिक विद्यालय लहरी […]

भागलपुर: वेतनमान की मांग कर रहे नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है. बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ की अपील पर प्रारंभिक शिक्षक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. संगठन प्रभारी राणा कुमार झा के नेतृत्व में सोमवार को नियोजित शिक्षकों ने मोक्षदा प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय मंदरोजा, प्राथमिक विद्यालय लहरी टोला नंबर वन सहित दर्जन भर स्कूलों को बंद कराया.

शिक्षकों ने छात्रों को कक्षा से बाहर निकाल दिया. इसके अलावा नाथनगर, सबौर, सुलतानगंज, गोपालपुर, बिहपुर आदि प्रखंडों के भी सारे प्राथमिक विद्यालयों को बंद कराया. बंद कराने के दौरान मंदरोजा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधान आरके रंजन सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानों व हड़ताली शिक्षकों के बीच नोक -झोंक भी हो गयी. मौके मौजूद दूसरे शिक्षकों ने मामला को शांत कराया. संगठन सचिव मुकेश कुमार व संगठन प्रभारी राणा कुमार झा ने कहा कि वेतनमान की मांग सरकार पूरा नहीं करती है. तबतक प्रारंभिक शिक्षकों की हड़ताल जारी रहेगी. बंद कराने वालों में मनोज कुमार, सरूण कुमार, प्रमोद कुमार, विश्वनाथ, राजेश कुमार, संजय कुमार, अनिता कुमारी, अंजु कुमारी,आहुती कुमारी आदि शामिल थे.

शिक्षा विभाग भी सख्त : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर कहा है कि हड़ताल पर गये शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में जबरन तालाबंदी, या फिर विद्यालय को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में उन शिक्षकों का वीडियो ग्राफी करायें. उनके शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की जायें. साथ ही उन्होंने डीइओ से कहा है कि शिक्षक हड़ताल पर रहने के बावजूद विद्यालय में हाजिरी बना रहे हैं. यह गलत है. इसकी प्रतिदिन जांच कर विभाग को रिपोर्ट उपलब्ध करायें. हड़ताल पर गये शिक्षकों को उस अवधि का नियत वेतन नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें