– सेंट्रल जेल के 50 कैदियों का कौशल विकास के लिए चयन- हर रविवार को जेल में होगी क्लास, कैदी सीखेंगे शिष्टाचार- अनुशासन में रहने वाले कैदियों को जेल प्रशासन करेगा सम्मानितसंवाददाता, भागलपुर सेंट्रल जेल के कैदी अब सुप्रभात, स्वागतम, गुड नाइट कह साथी कैदियों का अभिवादन करेंगे. जेल के 50 कैदियों का चयन बंदी व्यक्तित्व कौशल विकास कार्यक्रम के लिए हुआ है. जेल में हर रविवार को बंदी व्यक्तित्व कौशल विकास कार्यक्रम के तहत कक्षा आयोजित कर कैदियों को शिष्टाचार, अनुशासन, बोलचाल और रहन-सहन का तौर-तरीका सिखाया जा रहा है. अनुशासित रहने वाले कैदियों को जेल प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगा. कैदियों को शिष्टाचार, अनुशासन सिखाने के लिए जेल अधीक्षक नीरज कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, इसमें जेलर त्रिभुवन सिंह व जेल उपाधीक्षक रामानुज कुमार शामिल हैं. तीनों अधिकारी बारी-बारी से कैदियों की कक्षाएं लेते हैं और उन्हें अनुशासित जीवन कैसे जिया जाये, इससे जुड़ी बातें बताते हैं. इन कैदियों में वैसे लोग भी शामिल है, जो हत्या, लूट, डकैती जैसी वारदात में संलिप्त रहे हैं. कैदियों के व्यक्तित्व विकास के लिए जेल प्रशासन यह पहल अपने आप में अनूठा है. कैदी का व्यवहार देख मुलाकाती दंगअचानक इन 50 कैदियों के बात-व्यवहार में बदलाव से उनके मुलाकाती परिजन भी दंग है. घर से जब कोई मुलाकाती इन कैदियों से मिलने आता है, तो पहले कैदी सलीके से बात कर उनका हाल-चाल लेते हैं. अनुशासन में रह कर घर का समाचार लेते हैं. जाते-जाते कैदी थैंक्स कह अपने परिजनों को जेल से विदा करते हैं.
BREAKING NEWS
सेंट्रल जेल के कैदी कहेंगे सुप्रभात व गुड नाइट
– सेंट्रल जेल के 50 कैदियों का कौशल विकास के लिए चयन- हर रविवार को जेल में होगी क्लास, कैदी सीखेंगे शिष्टाचार- अनुशासन में रहने वाले कैदियों को जेल प्रशासन करेगा सम्मानितसंवाददाता, भागलपुर सेंट्रल जेल के कैदी अब सुप्रभात, स्वागतम, गुड नाइट कह साथी कैदियों का अभिवादन करेंगे. जेल के 50 कैदियों का चयन बंदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement