भागलपुर. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नगर शाखा की ओर से गुरुवार को भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए बाजार क्षेत्र में भिक्षाटन किया गया. भिक्षाटन की शुरुआत मेयर दीपक भुवानिया ने की.
अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया के संचालन में सम्मेलन के सदस्य व अन्य पदाधिकारियों ने सूजागंज बाजार, सूता पट्टी, कलाली गली, हड़िया पट्टी, वेराइटी चौक आदि बाजार क्षेत्रों में भिक्षाटन किया. 38 हजार रुपये दुकानदारों ने मदद में चंदा दिया. मीडिया प्रभारी चांद झुनझुनवाला ने बताया कि शुक्रवार को दवा पट्टी एमपी द्विवेदी रोड, कोतवाली चौक आदि क्षेत्रों में भिक्षाटन किया जायेगा.
भिक्षाटन करने वालों में रोहित झुनझुनवाला, गोपाल खेतड़ीवाल, चांद झुनझुनवाला, सुरेश भिवानीवाला, विनोद अग्रवाल, पदम जैन, आशीष सर्राफ, रमण साह, विशाल बुधिया आदि शामिल थे. वहीं तेरापंथ युवक परिषद, भागलपुर ने नेपाल के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए गुरुवार को राशि संग्रह किया. अध्यक्ष नितिन वैद्य ने बताया कि राहत शिविर में सहायता के लिए 65 हजार रुपये संग्रह किये गये. सेवा कार्य के लिए अहिंसा यात्रा के प्रणोता आचार्य महाश्रमण जी काठमांडो में हैं. इधर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने शहर में भिक्षाटन किया. मौके पर डॉ अश्विनी, उदय कांत, इंजीनियर अभिषेक, दीपक घोष, रवींद्र, राजेश सिंह, राजू, संतोष साह, निरंजन साह, पवन गुप्ता आदि मौजूद थे.