21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दम घुटने से हुई ट्विंकल की मौत

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित पवन पुत्र हनुमान कॉलोनी में हुई सोलह वर्षीय लड़की ट्विंकल की मौत दम घुटने से हुई है. उसकी गरदन पर लियेचर मार्क मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. हालांकि पोस्टमार्टम में अभी दुष्कर्म बिंदु पर जांच लंबित है. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विंकल के […]

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित पवन पुत्र हनुमान कॉलोनी में हुई सोलह वर्षीय लड़की ट्विंकल की मौत दम घुटने से हुई है. उसकी गरदन पर लियेचर मार्क मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. हालांकि पोस्टमार्टम में अभी दुष्कर्म बिंदु पर जांच लंबित है. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विंकल के शरीर पर दो जख्म मिले हैं. एक आंख व दूसरा गरदन पर.

गला दबा कर की गयी हत्या : परिजन. इस मामले में पिता निरंजन सिंह की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि ट्विंकल की हत्या गला दबा कर की गयी है. हत्या का आरोप पूर्व पड़ोसी संजय ठाकुर पर लगाया गया था. निरंजन का कहना है कि संजय ठाकुर का चाल-चलन ठीक नहीं था. वह मेरी गैर हाजिरी में घर आता-जाता था. हालांकि निरंजन ने एफआइआर में अपनी पुत्री की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं किया है.

सिर्फ इतना कहा है कि ट्विंकल को घर में अकेला पाकर संजय ठाकुर ने उसकी हत्या कर दी. मामले को पुलिस ऑनर किलिंग से जोड़ कर देख रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म बिंदु पर जांच रिपोर्ट आने से मामला और भी स्पष्ट हो जायेगा. उधर, जिस कमरे में कमरे में ट्विंकल की लाश मिली थी, पुलिस ने उसे सील कर दिया है. फोरेंसिक टीम कमरे की जांच करेगी. इसके लिए पटना फोरेंसिक विभाग को सूचना भेजी गयी है. इसी कमरे में ट्विंकल की नग्न लाश मिली थी.

दुष्कर्म बिंदु पर जांच रिपोर्ट लंबित. दुष्कर्म बिंदु पर अभी जांच पूरी नहीं हुई है. श्वाब लेकर उसे पैथोलॉजी एनालिसिस के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही चिकित्सक इस पर अपनी राय दे सकते हैं.

क्या है लियेचर मार्क. अमूमन फांसी लगा कर आत्महत्या करने के मामले में गले पर मिलने वाले दाग को लियेचर मार्क कहा जाता है. यह निशान किसी रस्सी, कपड़ा का हो सकता है. यह निशान हमेशा गले में ऊपर की ओर या यू आकार में होता है. जैसा कि फंदे में फांसी लगाने के बाद होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें