भागलपुर: कुल्लो यादव हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी सुधीर चौधरी को रविवार को जेल भेज दिया गया. सुधीर इस कांड में नामजद आरोपी है. शनिवार को उसकी गिरफ्तारी सुलतानगंज से हुई थी.
सुधीर के अलावा कारू मोदी, सल्लो मोदी, पप्पू मोदी (तीनों सहोदर भाई व कुतुबगंज निवासी) व श्याम किशोर यादव (खुटाहा) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सूत्रों ने बताया कि नामजद आरोपी श्याम किशोर पुलिस विभाग में कार्यरत है और कुल्लो से उसका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उधर, इस फायरिंग कांड में शामिल वारसलीगंज निवासी सूरज यादव का अब तक बयान नहीं हो पाया है. इससे पुलिस उलझ गयी है. सूरज को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही है. सूरज के पेट में गोली लगी है.
उसकी हालत नाजुक रहने के कारण पुलिस उसका बयान नहीं ले पायी है. पुलिस को शक है कि मृतक या आरोपी से सूरज को संबंध है. क्योंकि सूरज का ससुराल खुटाहा गांव में है. उसी गांव के अपराधियों का नाम इस हत्या में आ रहा है. इस कारण सूरज का बयान इस केस में अति महत्वपूर्ण हो गया है.