25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद उलटने की अफवाह, छत पर निकले लोग

संवाददाता,भागलपुरभूकंप के बाद रविवार को चांद उलटने की अफवाह भी फैली. इसकारण छत पर चांद देखने लोग निकले. ज्योतिषाचार्य तक ने इसे अफवाह बताया. कॉमर्स के प्रोफेसर सह ज्योतिष विज्ञान के विद्वान डॉ सदानंद झा बताते हैं कि शनि इस वर्ष का राजा है. उनकी क्रूरता से इस तरह की घटना स्वाभाविक है. अष्टमी तिथि […]

संवाददाता,भागलपुरभूकंप के बाद रविवार को चांद उलटने की अफवाह भी फैली. इसकारण छत पर चांद देखने लोग निकले. ज्योतिषाचार्य तक ने इसे अफवाह बताया. कॉमर्स के प्रोफेसर सह ज्योतिष विज्ञान के विद्वान डॉ सदानंद झा बताते हैं कि शनि इस वर्ष का राजा है. उनकी क्रूरता से इस तरह की घटना स्वाभाविक है. अष्टमी तिथि का मालिक मंगल होता है. नवग्रह का संचरण जो सौरमंडल में है, उसके राजा शनि और मंत्री मंगल होने के कारण इस तरह की स्थिति पैदा होने की संभावना थी. पूर्णिमा के दिन जो चंद्रग्रहण लगा था, उस ग्रहण का भी प्रभाव इस पर पड़ा है. ग्रहों की चाल और दिशा बदलने से भूमंडल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसी का यह द्योतक है. अर्द्धचंद्राकार होने का इस पर कोई प्रभाव नहीं है. चांद तो हरेक माह अर्द्ध चंद्राकार होते हैं. इसलिए चंद्रमा की गति व स्थिति के लिए यह सामान्य बातें है. लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि चंद्रमा उलट जायेगा तो सारे ग्रह उलट जायेंगे. ग्रह की स्थिति वक्र हो जायेगी. इस तरह की घटना कभी नहीं होती है. ग्रह अपने मार्ग पर संचरण करती है. इसलिए अर्द्ध चंद्र का इस पर कोई प्रभाव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें