भागलपुर: फ्लड स्पेशल डीएमयू ट्रेन सोमवार को साहेबगंज के लिए जमालपुर स्टेशन से 7:50 बजे खुली. हर हॉल्ट व स्टेशन पर रुकती हुई यह ट्रेन सुबह 9:45 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंची.
स्टेशन पर कहलगांव व साहेबगंज जानेवाले पैसेंजर आठ डिब्बे वाली इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. नीले व लाल रंग की ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर रुकी यात्री डिब्बे में घुसे और खाली सीट पर बैठे.
इस रूट में इस ट्रेन का परिचालन पहली बार हो रहा है. अभी इस तरह की डीएमयू ट्रेन किऊल,समस्तीपुर व दरभंगा रेल खंड में चलती है. पहली ही नजर में यह ट्रेन यात्रियों को भा गयी. कुछ यात्री अपने टिकट को हाथ में ही लिये हुए थे कि कही कोई टीटीइ आकर चेक कर ले.