भागलपुर: जल स्तर बढ़ने के कारण गंगा का पानी सोमवार को बरारी वाटर वर्क्स स्थित ड्राय इंटक वेल के ऊपरी मशीन के पास पहुंच गया. अब अगर जलस्तर में मामूली वृद्धि भी हुई तो प्लांट को बंद करना पड़ सकता है. स्थिति पर निगरानी के लिए जलकल अधीक्षक के निर्देश पर वाटर वर्क्स के कर्मचारी 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. दूसरी ओर वेट इंटक वेल के बंद होने की आशंका भी बढ़ गयी है. जलस्तर में आधा इंच वृद्धि होने पर इस वेल की मशीन को बंद कर दिया जायेगा. दोनों इंटक वेल में नीचे से मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है.
इसे बचाने की कोशिश में निगम कर्मी लगे हैं. मंगलवार से बांस घेरा बना कर उसमें बोरे में बालू भर कर दोनों वेल के चारों ओर गिराया जायेगा. सोमवार को जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने दोनों वेल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि वेल के भीतर मिट्टी का कटाव रोकने के लिए मंगलवार से जियो बैग डाला जायेगा.
जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने बताया कि आधा इंच भी पानी बढ़ा तो दोनों इंटक वेल को बंद कर मशीन को खोल ली जायेगी. अगर ऐसा हुआ तो शहर की जलापूर्ति बंद हो सकती है. इंटक वेल की देखरेख में लगे वाटर वर्क्स के एक कर्मचारी भानू राय ने बताया 74 में यह स्थिति नहीं थी. इतना पानी कभी नहीं बढ़ा. पहली बार गंगा का पानी वेल के मशीन के पास पहुंचा है.