भागलपुर: भागलपुर में पहली गेंद फैक्टरी हुसैनाबाद में खुलेगी. इसकी तैयारी चल रही है. गेंद बनाने की मशीन को सेट कर दिया गया है. इसका ट्रायल चल रहा है, जिसे इसी माह तक शुरू होने की संभावना है.
इस फैक्टरी का नाम एमएच ट्वाइज है. इसकी संचालक कहकशां बानो एवं मो हस्साम बताते हैं कि इससे पहले यह फैक्टरी पटना में खुली थी. इससे सीधे रूप में 12 से 15 लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से सौ से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. कहकशां बानो बताती हैं कि ये गेंद लाल, हरा, नीला, पीला व सफेद रंगों के होंगे, जो बच्चों को लुभायेंगे.
रोजाना पांच हजार से गेंद बनाने का लक्ष्य है. इस फैक्टरी की खास बात है कि महिलाओं को भी रोजगार दिया जायेगा. जिला उद्योग केंद्र के जीएम ई रामचंद्र सिंह ने बताया कि यह उद्योग पीएमइजीपी के तहत हुसैनाबाद में पहली बार खोली जा रही है. इसके जरिये लोगों को स्वरोजगार प्रदान किया जाता है और कई प्रकार की सुविधा दी जाती है.