बिहपुर: बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा तीनखुट्टी में शनिवार की सुबह संपत्ति विवाद में फंटुश कुंवर को उसके छोटे भाई सच्चिदानंद कुंवर ने गोली मार दी. गोली फंटुश की जांघ में लगी है.
घटना की सूचना मिलते ही थाना के एसआइ अनंतलाल महतो, एएसआइ दयाशंकर राय, नंदकिशोर सिंह व सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने फंटुश को इलाज के लिए बिहपुर पीएचसी भेजा. प्रभारी थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने पीएचसी में ही घायल का बयान लिया.
पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद फंटुश को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सच्चिदानंद को बभनगामा बाजार में देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. सच्चिदानंद पूर्व के भी कुछ कांडों में आरोपित है. पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है. बताया जाता है कि एक दिन पहले दोनो भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था. दोनों में मारपीट भी हुई थी.