भागलपुर: शहर में शुक्रवार को ढ़ाई घंटे पर एक घंटे बिजली मिलेगी. यह स्थिति सुबह 11 से शाम चार बजे तक के लिए होगी. इससे शहर के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. ग्रिड के दो में से एक ही पावर ट्रांसफारमर से शहर को अधिकतम 35 मेगावाट बिजली आपूर्ति हो सकेगी.
यहां के पावर ट्रांसफारमर नंबर-एक को मेंटेनेंस में रखा जायेगा. मेंटेनेंस के दौरान पावर ट्रांसफारमर में तेल भरा जायेगा. पावर ट्रांसफारमर नंबर-एक से सीएस, सबौर और अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 को डायरेक्ट बिजली आपूर्ति होती है. इसके सोर्स टीटीसी को सीएस से एवं नाथनगर व जगदीशपुर को आपूर्ति लाइन भागलपुर-एक से बिजली मिलती है.
उक्त विद्युत उपकेंद्र को भी मेंटेन रखने के लिए पावर ट्रांसफारमर नंबर-2 से आपूर्ति की जायेगी. नतीजतन, रोटेशन पर शहर को बिजली मिलेगी.