भागलपुर: अमरनाथ यात्र के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में श्रद्धालुओं का पंजीकरण शुरू हो गया है. बैंक को अबतक में 50 श्रद्धालुओं का आवेदन प्राप्त हो चुका है, लेकिन उन्हें परमिट नहीं दिया जा सका है.
बैंक अधिकारियों के मुताबिक कोटा फिक्स है. इसके लिए बैंक को एडवाइज नहीं मिल सका है. उन्होंने बताया कि एडवाइज जम्मू के बैंक से मिलना है. एडवाइज मिलते ही श्रद्धालुओं को परमिट उपलब्ध करा दिया जायेगा. जम्मू के बैंक को इ-मेल व फैक्स किया गया है.
बैंक से रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रद्धालुओं को दो रूट से अमरनाथ यात्रा करने के लिए परमिशन मिलेगा. बैंक अधिकारियों ने बताया कि मुख्य शाखा कीमोनिका को अमरनाथ यात्रा से संबंधित मामलों को देखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.