-वार्ड छह में स्थित है मनसकामना नाथ -गौर राजा शशांक ने करायी थी मनकामनानाथ की स्थापनासंवाददाता,भागलपुरवार्ड छह धार्मिक व सामाजिक रूप से भी महत्वपूर्ण है. इसी वार्ड में मसजिद, यतीमखाना व मनसकामना नाथ मंदिर है. मनसकामना नाथ मंदिर का इतिहास 1600 वर्ष पुराना है. मंदिर की स्थापना 685 ई में गौर राजा शशांक ने करायी थी. वे शैव मत के उपासक थे. सामाजिक कार्यकर्ता जगतराम साह कर्णपुरी बताते हैं कि बाद में पाल वंश के शासक विक्रम पाल ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया. उन्होंने ही श्रीनाथ शिवलिंग की स्थापना करायी. इसी श्रीनाथ के नाम पर इस क्षेत्र का नाम नाथनगर पड़ा. हरेक वर्ष यहां शारदीय व वासंतिक नवरात्र पर मेला लगता है. शिवरात्रि और सावन माह में शिवभक्तों का तांता लगा रहता है. श्रद्धालु सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा तट से जल भर कर यहां श्रीनाथ को अर्पित करते हैं. वहीं मसजिद में हरेक शुक्रवार को सैकड़ों मुसलिम नमाज अदा करने के लिए जुटते हैं. यतीमखाना में जिले समेत अन्य क्षेत्रों के अनाथ बच्चे रहते हैं, जिनके लिए भोजन, वस्त्र, आवास एवं पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है.
BREAKING NEWS
भगवान श्रीनाथ से पड़ा था नाथनगर का नाम
-वार्ड छह में स्थित है मनसकामना नाथ -गौर राजा शशांक ने करायी थी मनकामनानाथ की स्थापनासंवाददाता,भागलपुरवार्ड छह धार्मिक व सामाजिक रूप से भी महत्वपूर्ण है. इसी वार्ड में मसजिद, यतीमखाना व मनसकामना नाथ मंदिर है. मनसकामना नाथ मंदिर का इतिहास 1600 वर्ष पुराना है. मंदिर की स्थापना 685 ई में गौर राजा शशांक ने करायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement