सरोज राय की पत्नी बेला देवी ने खरीक थाना में आवेदन देकर बिहपुर के विधायक ईं कुमार शैलेंद्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. सरोज राय की पत्नी का कहना है कि क ार्यकर्ता समागम से कई दिन पहले से ही विधायक उसके पति को फोन कर रहे थे. 13 अप्रैल की रात पौने नौ बजे वह विधायक के साथ पटना के लिए रवाना हुए थे. उनका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ है. जब विधायक से फोन करके पूछा तो वह टाल मटोल करने लगे. बेला देवी ने इसी संदर्भ में लापता संजीव के भाई कुणाल राय ने गांधी मैदान पटना थाना में सनहा भी दर्ज कराया है. परिजनों को अनहोनी की आशंका है.
Advertisement
विधायक पर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार
खरीक: कार्यकर्ता समागम में 13 अप्रैल की रात पटना के लिए निकले तुलसीपुर के भाजपा कार्यकर्ता संजीव कुमार राय उर्फ सरोज राय (55) का अब तक कोई पता नहीं चला है. सरोज राय की पत्नी बेला देवी ने खरीक थाना में आवेदन देकर बिहपुर के विधायक ईं कुमार शैलेंद्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की […]
खरीक: कार्यकर्ता समागम में 13 अप्रैल की रात पटना के लिए निकले तुलसीपुर के भाजपा कार्यकर्ता संजीव कुमार राय उर्फ सरोज राय (55) का अब तक कोई पता नहीं चला है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : खरीक के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.
कहते हैं विधायक
विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा है कि बुधवार की देर शाम उन्होंने पुलिस महानिदेशक से भी बात कर संजीव का पता लगाने की मांग की है. इसके अलावा पटना एसएसपी और नवगछिया के एसपी को भी मामले में संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. विधायक ने कहा कि सरोज भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं. उनके लापता हो जाने का उन्हें काफी दुख है. अगर उनके परिवार को लगता है कि मेरे विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने से संजीव जी मिल जायेंगे, तो मुझपर प्राथमिकी जरूर हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement