Advertisement
मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी एमबीबीएस की 150 सीटें
त्रिपुरारि भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब एमबीबीएस के 250 सीट की पढ़ाई की तैयारी चल रही है. यहां सौ सीटों पर पढ़ाई हो रही थी. वहीं तीन हजार करोड़ की लागत से भवन का निर्माण होगा. मल्टी स्टोरेज के तर्ज पर 10 मंजिले भवन में पढ़ाई से लेकर मरीजों के […]
त्रिपुरारि
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब एमबीबीएस के 250 सीट की पढ़ाई की तैयारी चल रही है. यहां सौ सीटों पर पढ़ाई हो रही थी. वहीं तीन हजार करोड़ की लागत से भवन का निर्माण होगा.
मल्टी स्टोरेज के तर्ज पर 10 मंजिले भवन में पढ़ाई से लेकर मरीजों के इलाज तक की व्यवस्था की जायेगी. इसको लेकर 22 अप्रैल को पटनामें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह के साथ बैठक करेंगे. इसकी प्रारंभिक तैयारी करने का निर्देश प्राचार्य को दिया गया है.
प्राचार्य ने बताया कि एमबीबीएस की सौ सीट और सात विभागों में चल रही पीजी की पढ़ाई के लिए 139 शिक्षक चाहिए.
इसमें अभी 112 शिक्षक कार्यरत हैं. एक शिक्षक की मौत हो गयी है.
इसके अलावा 250 सीट के लिए कुल पांच सौ शिक्षकों की आवश्यकता होगी. उन्होंने बताया कि कॉलेज में सभी बीस विभागों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी का निर्देश दिया गया है. बता दें कि पीजी की पढ़ाई शुरू हुए ढाई वर्ष हो चुके हैं, पर अब तक छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवास तक की व्यवस्था नहीं की गयी है. पीजी छात्र फिलहाल सीनियर रेजिडेंट के सरकारी आवास में रह रहे हैं. एमबीबीएस की सौ सीटों की पढ़ाई को लेकर जनवरी में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने निरीक्षण किया था.
इसमें शिक्षकों की कमी समेत कई तरह की कमियां बतायी गयी थी. इसे दूर करने के लिए राज्य सरकार को एमसीआइ ने पत्र भी लिखा था. इसमें कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन ने काफी हद तक कमी को दूर किया है, लेकिन 250 सीट के हिसाब से कॉलेज प्रबंधन को पूरी तैयारी करने की जरूरत होगी.
प्रमुख बातें
कॉलेज के कुल 20 विभागों में पीजी की होगी पढ़ाई
एमबीबीएस की 250 सीट व पीजी के लिए पांच सौ शिक्षकों की होगी आवश्यकता वर्तमान में 112 शिक्षक मौजूद
पीजी के छात्र-छात्राओं के लिए पांच सौ सीट का बनेगा छात्रवास
एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के लिए 1500 सीट का छात्रवास (आठ सौ
छात्र, सात सौ छात्र)
छह लेक्चर थियेटर, 1600 बेड का अस्पताल, 150 सीट का लेबोरेटरी
एनाटॉमी, बायो केमेस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रो बॉयोलॉजी, पीएसएम व एफएमटी के लिए अलग-अलग बनेगा लेबोरेटरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement