नवगछिया : पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र में ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में राजद नेता विनोद यादव के घर पर रुपौली और नवगछिया पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की. रुपौली थाना के सअनि सुबोध चौधरी और नवगछिया पुलिस की ओर से अनि विजय कुमार गुप्ता छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थे. पुलिस ने विनोद यादव के घर, उनके बासा और होटल पर छापेमारी की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
बता दें कि रुपौली में कटाव निरोधी कार्य कर रहे ठेकेदार से रंगदारी मांगने, छिनतई और अपहरण के प्रयास मामले में विनोद यादव के विरुद्ध रुपौली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें कृष्णा कंसट्रक्शन नवगछिया के संचालक विनोद यादव, पप्पू यादव और डब्लू यादव को नामजद किया गया था.
विनोद यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. गत चुनाव में उन्हें नवगछिया पुलिस ने थानाबदर कर दिया था. इन दिनों विनोद यादव की निष्ठा राजद से जुड़ी है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि छापेमारी में विनोद यादव का पता नहीं चला.