23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स का धान जल्द ले एसएफसी : पैक्स संघ

फोटोसन्हौला. प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक गुरुवार को बीस सूत्री कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता पैक्स संघ के उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद मंडल ने की. बैठक में धान खरीद में पैक्सों व किसानों की हो रही समस्याओं पर चर्चा की गयी. कहा गया कि प्रखंड के पैक्सों द्वारा खरीदे गये […]

फोटोसन्हौला. प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक गुरुवार को बीस सूत्री कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता पैक्स संघ के उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद मंडल ने की. बैठक में धान खरीद में पैक्सों व किसानों की हो रही समस्याओं पर चर्चा की गयी. कहा गया कि प्रखंड के पैक्सों द्वारा खरीदे गये धान को एक सप्ताह के अंदर एसएफसी उठाव करे, साथ ही पैक्स की बकाया राशि एक सप्ताह के अंदर भुगतान करे, नहीं तो किसानों के साथ पैक्स संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा. कहा गया कि अब तक लगभग 24779.41 क्विंटल धान पैक्स के पास है, जो एसएफसी द्वारा उठाव नहीं किया गया है. बैठक में पैक्स अध्यक्ष भवेश मंडल, विपिन बिहारी सिंह, समशेर सिंह, विश्वजीत यादव, मोइनउद्दीन, संघ कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, सुरेश पंडित, निरंजन सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद मंडल, अर्जुन साह, नरेंद्र कुमार पासवान, प्रबंधक संतोष कुमार सहा और सच्चिदानंद सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें