18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के घर में घुस कर मारपीट, घायल

चौसा थाना अंतर्गत रसलपुर धुरिया का मामला नाला निर्माण में ढक्कन को लेकर हुआ विवाददबंगों ने घर घुस कर मुखिया सहित परिवार के लोगों को किया घायलप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजअनुमंडल के चौसा थाना अंतर्गत रसलपुर धुरिया ग्राम पंचायत की मुखिया बीना देवी के घर घूस कर गांव के दबंगों ने मारपीट कर दो महिला सहित पांच लोगों […]

चौसा थाना अंतर्गत रसलपुर धुरिया का मामला नाला निर्माण में ढक्कन को लेकर हुआ विवाददबंगों ने घर घुस कर मुखिया सहित परिवार के लोगों को किया घायलप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजअनुमंडल के चौसा थाना अंतर्गत रसलपुर धुरिया ग्राम पंचायत की मुखिया बीना देवी के घर घूस कर गांव के दबंगों ने मारपीट कर दो महिला सहित पांच लोगों को जख्मी कर दिया. हमलावरों ने घर में लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया. सूचना पर पहंुची पुलिस ने ही घायलों को पीएचसी चौसा में भरती कराया. पुलिस को दिये फर्द बयान में मुखिया बीना देवी के पुत्र विकास ने बताया कि गांव में पानी निकासी के लिए पक्की नाला का निर्माण कराया गया है. नाला के ऊपरी भाग पर ढक्कन डलवाया जा रहा था. ढक्कन को ढाल कर अलग एक जगह पर रखा गया था. गांव के मारूनंदन सिंह अपने सहयोगियों के साथ ढक्कन उठाये जाने का विरोध करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद गहराते देख मुखिया पुत्र वहां से जाने लगे. दबंगों ने विकास को खदेड़ते हुए घर में जा घुसे. दबंगों ने मुखिया समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. इस घटना में मुखिया बीना देवी, पति राम बहादुर मंडल, पुत्र शंभु मंडल, विकास कुमार व बड़ी बहू कल्पना देवी जख्मी हो गयी. घटना के बाद हमलावरों ने घर में लूट पाट कर नकदी समेत जेवरात साथ ले गये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एनडी निराला पुलिस बलों के साथ पीडि़त मुखिया के घर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मारपीट की घटना में जख्मी सभी लोगों को पीएचसी चौसा में भरती कराया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गणेश प्रसाद ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें