25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी वसूलने बदमाश आये थे रिफ्यूजी कॉलोनी

– गिरफ्तार तीनों बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेलसंवाददाता, भागलपुर रिफ्यूजी कॉलोनी, दुर्गा स्थान के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार तीनों बदमाश रंगदारी वसूलने मुहल्ले में आये थे. बदमाशों की संख्या कुल आठ थी, लेकिन पांच उसमें भाग निकले. सभी के पास हथियार था. इस मामले में बरारी थानेदार केके अकेला के बयान पर […]

– गिरफ्तार तीनों बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेलसंवाददाता, भागलपुर रिफ्यूजी कॉलोनी, दुर्गा स्थान के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार तीनों बदमाश रंगदारी वसूलने मुहल्ले में आये थे. बदमाशों की संख्या कुल आठ थी, लेकिन पांच उसमें भाग निकले. सभी के पास हथियार था. इस मामले में बरारी थानेदार केके अकेला के बयान पर दर्ज मामले में इसका खुलासा हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार मो गुल्लू उर्फ गुलाब, मो राजू उर्फ दिशान (सदरूद्दीनचक, हबीबपुर) व आलोक कुमार झा उर्फ विक्की (टेकनी-श्यामपुर, रजौन) को बुधवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने तीनों के पास एक पिस्टल, दो कट्टा और नौ गोली बरामद किया था. इस मामले में राजू झा (हाजीपुर, शाहकुंड), मो रोज (बरहपुरा, इशाकचक) फरार चल रहे हैं. बाकी तीन अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है. जब्त गाड़ी में नहीं है नंबर पुलिस ने घटनास्थल से एक टाटा विक्टा और एक नयी सफेद स्कॉर्पियो जब्त की है. दोनों गाडि़यों से आठों बदमाश रंगदारी वसूलने रिफ्यूजी कॉलोनी आये थे. इस दौरान लोगों ने दोनों गाडि़यों में तोड़-फोड़ कर दी थी. दोनों गाडि़यों में नंबर नहीं है. पुलिस संभावना जता रही है कि दोनों गाडि़यां चोरी की हो सकती है. दोनों के इंजन और चेचिस नंबर के गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है. इस मामले में गाड़ी मालिक पर भी पुलिस केस करने की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें