तसवीर विद्यासागर व आशुतोष- अधिकतर मरीजों में जोड़ों का दर्द व गैस प्रमुख समस्या – प्रतिदिन 20 मिनट टहलने व व्यायाम करने का चिकित्सकों ने दिया टिप्स वरीय संवाददाता, भागलपुरबरारी हाई स्कूल में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सौ से अधिक मरीजों ने चिकित्सकों से जांच करायी. इस मौके पर तिलकामांझी स्थित विमिटा पैथोलॉजी सेंटर की ओर से ब्लड सुगर व अन्य तरह के जांच नि:शुल्क की गयी. अधिकतर मरीजों में जोड़ों के दर्द व गैस की समस्या मिली. वरीय चिकित्सक यूरोलॉजिस्ट डॉ विनय कुमार भगत ने बताया कि पानी कम पीने व शुद्धता के अभाव से मरीजों में गैस बनने व दर्द की शिकायत रहती है. वहीं डॉ शीला कुमारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं काम के दौरान अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती हैं. इस वजह से उन्हें कई तरह की बीमारी होने लगती है. डॉ निलेश लाल ने मरीजों को फिट रहने के गुर बताते हुए कहा कि हर हाल में अपने नित्य क्रिया की तरह ही 20 मिनट व्यायाम व तेज कदम से टहलने की आदत डालें. फिजियोथेरेपिस्ट डॉ प्रवीण झा ने बताया कि झुक कर लगातार काम करने वालों में जोड़ों के दर्द की समस्या रहती है. इसके अलावा बाइकर्स में कमर, घुटना व गरदन दर्द की परेशानी होने की संभावना अधिक रहती है. इससे निजात पाने के लिए नियमित प्राणायाम ही मूल उपाय है. इस मौके पर प्रशांत कुमार, विकास कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
प्रभात खबर आपके द्वार : लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच
तसवीर विद्यासागर व आशुतोष- अधिकतर मरीजों में जोड़ों का दर्द व गैस प्रमुख समस्या – प्रतिदिन 20 मिनट टहलने व व्यायाम करने का चिकित्सकों ने दिया टिप्स वरीय संवाददाता, भागलपुरबरारी हाई स्कूल में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सौ से अधिक मरीजों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement