27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं सुनता नगर निगम, तो करें विभाग को शिकायत

फोटो- सिटी में नगर सेवा का लोगो पट्टी – नगर निकाय की समस्याओं के समाधान के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन व कंप्लेन नंबर- सफाई, पेयजल आदि समस्याओं की कर सकेंगे शिकायतसंवाददाता,भागलपुर ‘नगर निकाय की हेल्पलाइन सेवा में आपका स्वागत है. शिकायत दर्ज कराने के लिए एक दबाइये’. मोबाइल या लैंडलाइन से विभाग का टोल फ्री […]

फोटो- सिटी में नगर सेवा का लोगो पट्टी – नगर निकाय की समस्याओं के समाधान के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन व कंप्लेन नंबर- सफाई, पेयजल आदि समस्याओं की कर सकेंगे शिकायतसंवाददाता,भागलपुर ‘नगर निकाय की हेल्पलाइन सेवा में आपका स्वागत है. शिकायत दर्ज कराने के लिए एक दबाइये’. मोबाइल या लैंडलाइन से विभाग का टोल फ्री नंबर डयल करने पर कुछ ऐसी ही मीठी आवाज आपका स्वागत करेगी. यहां आप सफाई, पेयजल, ड्रेनेज, होल्डिंग व शहरी क्षेत्र की अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जी हां! भागलपुर नगर निगम यदि शहर की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा या फिर निगम के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं, तो नगर विकास विभाग ने हेल्पलाइन व कंप्लेन नंबर जारी किया है. विभाग के पटना मुख्यालय के लैंडलाइन नंबर के साथ टोल फ्री नंबर व इ-मेल आइडी जारी की गयी है. इन नंबरों पर शहरवासियों की नागरिक सुविधाओं से संबंधित परेशानियां दूर होगी. नौ घंटे की सेवा, जान पायेंगे शिकायत का अपडेट स्टेटस यह नंबर कार्य दिवस में सुबह नौ से शाम छह बजे तक काम करेगा. इ-मेल आइडी पर भी शिकायतें मेल की जा सकती है. यह सुविधा भागलपुर नगर निगम समेत राज्य के सभी नगर परिषद व नगर पंचायतों के लिए शुरू की गयी है. यहां कचरा उठाव, नाले की सफाई, जल जमाव, होल्डिंग टैक्स, बर्थ सर्टिफिकेट व अन्य नागरिक सुविधाओं की शिकायतों की समीक्षा की जायेगी. टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज होने के बाद कंप्लेन नंबर दिया जायेगा, जिसका अपडेट स्टेटस चेक किया जा सकेगा. यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायतटोल फ्री नंबर: – 18001214554लैंडलाइन नंबर:- 0612 – 3095555इ-मेल आइडी :- ूङ्मेस्र’ं्रल्ल३@ल्लंॅं१२ी५ं.्रल्ल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें