भागलपुर: मौत के सौदागर कहे जाने वाले जुगवा को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एसएसपी ने विशेष टीम बनायी है. जुगवा के हर कदम पर पुलिस की पैनी नजर है.
एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जुगवा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है. उसके नजदीकी लोगों पर पुलिस की खास नजर है.
जुगवा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम रखा गया है. उसकी चल और अचल संपत्ति को जब्त करने के लिए पुलिस की ओर से कोर्ट में कुर्की-जब्ती के लिए आवेदन दिया जायेगा. कोर्ट से अनुरोध कर दो दिनों के अंदर आवेदन प्राप्त कर जुगवा के घर कुर्की की जायेगी.