18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौच के लिए गयी दो छात्र की डूबने से मौत

भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव की प्रीति कुमारी व खुशबू कुमारी की मौत डूबने से मंगलवार को हो गयी. दोनों शौच करने के लिए गांव में बनी सड़क किनारे कच्ची स्थान पर गयी थी. पैर फिसल जाने के कारण दोनों गड्डे में जमे बाढ़ के पानी में गिर पड़ी. दोनों को बचाने के […]

भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव की प्रीति कुमारी व खुशबू कुमारी की मौत डूबने से मंगलवार को हो गयी. दोनों शौच करने के लिए गांव में बनी सड़क किनारे कच्ची स्थान पर गयी थी. पैर फिसल जाने के कारण दोनों गड्डे में जमे बाढ़ के पानी में गिर पड़ी. दोनों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने प्रयास किया, लेकिन बचाने में कामयाब नहीं हो सके. प्रीति मारवाड़ी कॉलेज में पार्ट वन और खुशबू मध्य विद्यालय की छात्र थी.

गांव के उप मुखिया प्रकाश यादव ने बताया कि सुबह 9.30 बजे प्रीति कुमारी व खुशबू कुमारी शौच करने के लिए अपनी चाची सन्नो देवी के साथ गयी थी. इसी क्रम में दोनों का पैर फिसल गया और गिर पड़ी. उसे बचाने के लिए चाची सन्नो देवी भी पानी में छलांग लगा दी. शोर व हंगामा सुन ग्रामीणों ने भी पानी में छलांग लगा दी, लेकिन पानी के तेज धार के कारण घटना स्थल से कुछ दूरी पर सन्नो देवी को पानी से खींच कर बाहर निकाला.

पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों बच्ची घटना स्थल पर नहीं मिल पायी. नाव से खोज रही एक टोली को श्रीरामपुर घाट नाथनगर के समीप दोनों छात्रओं की लाश मिली. सन्नो देवी का इलाज एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर नाथनगर थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें