18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार के लिए आइआइटी में उमड़े छात्र

– आइआइटी, बरारी में बोकारो के इलेक्ट्रो स्टील कास्टिक संस्थान की ओर से कैंपस सेलेक्शन -विभिन्न आइआइटी के लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने लिया भागवरीय संवाददाता, भागलपुरलीला दीप नारायण आइआइटी, बरारी में गुरुवार को रोजगार पाने के लिए छात्र-छात्राएं उमड़ पड़े. बोकारो के इलेक्ट्रो स्टील कास्टिक संस्थान की ओर से कैंपस सेलेक्शन के आयोजन में तकरीबन […]

– आइआइटी, बरारी में बोकारो के इलेक्ट्रो स्टील कास्टिक संस्थान की ओर से कैंपस सेलेक्शन -विभिन्न आइआइटी के लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने लिया भागवरीय संवाददाता, भागलपुरलीला दीप नारायण आइआइटी, बरारी में गुरुवार को रोजगार पाने के लिए छात्र-छात्राएं उमड़ पड़े. बोकारो के इलेक्ट्रो स्टील कास्टिक संस्थान की ओर से कैंपस सेलेक्शन के आयोजन में तकरीबन 450 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कतारबद्ध होकर सबने बायोडाटा जमा किया. चयनित छात्र लिखित परीक्षा में शामिल हुए. लिखित परीक्षा से चयनित छात्र शुक्रवार को साक्षात्कार में भाग लेंगे. साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें टेक्नीशियन के पद पर नौकरी दी जायेगी.450 छात्रों का जमा हुआ बायोडाटा224 छात्र बायोडाटा से चुने गये76 छात्र लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुएछह हजार मासिक व आवासीय सुविधा आइआइटी, बरारी के सहायक अधीक्षक राकेश भूषण ने बताया कि इलेक्ट्रो स्टील कास्टिक संस्थान के प्रतिनिधियों ने बताया है कि अंतिम रूप से चयनित छात्रों को टेक्नीशियन के पद पर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. उन्हें छह हजार रुपये मासिक व आवासीय सुविधा दी जायेगी. प्राचार्य ओम प्रकाश ने बताया कि छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए समय-समय पर कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया जाता है, ताकि छात्र-छात्राएं रोजगार प्राप्त कर सके.फाइनल इयर के छात्रों ने भी लिया भागकैंपस सेलेक्शन प्रक्रिया में वर्ष 2012 से लेकर वर्ष 2014 तक के पास आउटछात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसमें वैसे छात्र भी सम्मिलित हुए, जो फिलहाल फाइनल इयर की पढ़ाई कर रहे हैं. भाग लेनेवाले छात्र फीटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर व मोल्डर ट्रेड के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें