18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदामों में पड़े हैं धान, अटका भुगतान, भटक रहे किसान

फोटो- विद्यासागर-प्रति क्विंटल पर आठ किलो अधिक धान लेने का भी आरोपसंवाददाताभागलपुर : नाथनगर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के किसान धान के भुगतान के लिए दो महीने से भटक रहे हैं. भुगतान नहीं मिलने के कारण घरों में चौके-चूल्हे पर आफत हो गयी है. जिन किसानों ने कर्ज लेकर फसल लगायी थी, उनकी स्थिति तो […]

फोटो- विद्यासागर-प्रति क्विंटल पर आठ किलो अधिक धान लेने का भी आरोपसंवाददाताभागलपुर : नाथनगर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के किसान धान के भुगतान के लिए दो महीने से भटक रहे हैं. भुगतान नहीं मिलने के कारण घरों में चौके-चूल्हे पर आफत हो गयी है. जिन किसानों ने कर्ज लेकर फसल लगायी थी, उनकी स्थिति तो और बुरी है. नाथनगर प्रखंड अंतर्गत बेल्खोरिया पंचायत के किसान पैक्स अध्यक्ष के व्यवहार पर आपत्ति जतायी. बेल्खोरिया पंचायत के भतुआचक, किशनपुर, नवटोलिया आदि गांव के किसानों में जनार्दन यादव, अबोध कुमार, अशरफी चौधरी, निर्मला देवी, सीता देवी, अंबिका सिंह, अनीता देवी, सुभाष कुमार आदि का कहना है कि धान लेकर डॉक्यूमेंट भी जमा ले लिया गया, लेकिन भुगतान नहीं मिला. किसान कहते हैं कि पैक्स अध्यक्ष ने जनवरी में कहा कि हमारे माध्यम से ही धान लिया जायेगा. फरवरी-मार्च में धान लिया भी, लेकिन भुगतान शून्य है. किसान पैक्स अध्यक्ष पर प्रति सौ किलो पर आठ किलो अधिक धान मांगने का व बिचौलियों से धान खरीद कर कैश देने का भी आरोप लगा रहे हैं. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष आशीष कुमार झा का कहना है कि नाथनगर क्रय केंद्र छह मार्च से बंद था. जगह नहीं करने के कारण सभी किसानों का धान क्रय नहीं किया जा सका. सरकार द्वारा पहले फेज में दी गयी 30 लाख की राशि तो महज 23 किसान में ही खत्म हो गयी. जहां तक प्रति क्विंटल आठ किलो अधिक धान लेने की बात है, ऐसा नहीं है. सरकार ने 80 प्रतिशत धान पैक्स के माध्यम से खरीदने की घोषणा कर दी, लेकिन स्थिति उलट है. किसानों का धान पैक्स के पास एकत्रित है व सुरक्षित है. मिलर से टैग करने के बाद धान खरीदा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें