18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर साब! क्या बच्चे खड़े-खड़े करेंगे पढ़ाई

भागलपुर: जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई स्कूलों के प्रधानाचार्य स्कूल के विकास कार्यो को लेकर उदासीन हैं. लाखों की राशि के मिलने के बाद भी कई विद्यालय प्रधानों ने काम शुरू नहीं किया है. शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के 15 मध्य विद्यालयों में बेंच-डेस्क बनवाने के लिए लगभग 20 लाख की राशि प्राप्त […]

भागलपुर: जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई स्कूलों के प्रधानाचार्य स्कूल के विकास कार्यो को लेकर उदासीन हैं. लाखों की राशि के मिलने के बाद भी कई विद्यालय प्रधानों ने काम शुरू नहीं किया है.

शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के 15 मध्य विद्यालयों में बेंच-डेस्क बनवाने के लिए लगभग 20 लाख की राशि प्राप्त हुई थी. प्रत्येक स्कूल को एक लाख 32 हजार की राशि दी जा चुकी है. यह वैसे स्कूल हैं, जिन्हें मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया है.

पिछले माह जिन 15 स्कूलों को राशि आवंटित कर 15 दिन के भीतर काम पूरा कराने का निर्देश था, उनमें से नौ स्कूलों में काम जारी है. विभाग का अल्टीमेटम बुधवार को खत्म हो रहा है, लेकिन छह स्कूलों ने अबतक काम शुरू नहीं किया है. इन स्कूलों को एक बार फिर रिमाइंडर दिया गया है. बुधवार तक कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट नहीं जमा करने पर प्रधानों पर कार्रवाई हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें