शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के 15 मध्य विद्यालयों में बेंच-डेस्क बनवाने के लिए लगभग 20 लाख की राशि प्राप्त हुई थी. प्रत्येक स्कूल को एक लाख 32 हजार की राशि दी जा चुकी है. यह वैसे स्कूल हैं, जिन्हें मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया है.
पिछले माह जिन 15 स्कूलों को राशि आवंटित कर 15 दिन के भीतर काम पूरा कराने का निर्देश था, उनमें से नौ स्कूलों में काम जारी है. विभाग का अल्टीमेटम बुधवार को खत्म हो रहा है, लेकिन छह स्कूलों ने अबतक काम शुरू नहीं किया है. इन स्कूलों को एक बार फिर रिमाइंडर दिया गया है. बुधवार तक कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट नहीं जमा करने पर प्रधानों पर कार्रवाई हो सकती है.