18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंच,उप सरपंच,पंच का प्रशिक्षण

सुलतानगंज: प्रखंड मुख्यालय के यात्री शेड धर्मशाला में सोमवार से ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच, पंच व ग्राम कचहरी सचिव का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ विशाल आनंद ने किया. अबजूगंज व तिलकपुर पंचायत के कुल 33 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे. प्रशिक्षण अधिवक्ता बुलबुल कुमार चौधरी, राजीव रंजन मिश्र व रंजीत […]

सुलतानगंज: प्रखंड मुख्यालय के यात्री शेड धर्मशाला में सोमवार से ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच, पंच व ग्राम कचहरी सचिव का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ विशाल आनंद ने किया. अबजूगंज व तिलकपुर पंचायत के कुल 33 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे. प्रशिक्षण अधिवक्ता बुलबुल कुमार चौधरी, राजीव रंजन मिश्र व रंजीत प्रसाद यादव ने दिया. प्रशिक्षण के पहले दिन ग्राम कचहरी व्यवस्था के विषय में बताया गया. अधिकार, शक्ति, कर्तव्य के साथ कार्य के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण 26 अप्रैल तक चलेगा.
प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण
गोराडीह. प्रखंड मुख्यालय में सोमवार से ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शुरू है. सोमवार को प्रखंड के विशनपुर जिच्छो, खुटाहा व उस्तु पंचायतों के ग्राम कचहरी के जन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ निरंजन कुमार ने बताया कि अलग-अलग तिथि को अलग-अलग पंचायतों के जन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षक के रूप में जिला पंचायती राज विभाग के द्वारा अधिवक्ता नियुक्त किये गये हैं.
प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण
पीरपैंती. जिला पदाधिकारी के आदेश पर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के नेतृत्व में प्रखंड के सिल्क प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में सोमवार को ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों के क्षमता निर्माण के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. प्रशिक्षण के लिए बीडीओ ने कुल 29 पंचायतों का अलग-अलग रोस्टर तैयार किया है जिसके तहत पहले दिन रानी दियारा व खवासपुर पंचायत के सरपंच, पंच एवं न्याय सचिवों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षक के रूप में संजय कुमार सिन्हा, मो फकरे आलम, मो शहाबुद्दीन थे. प्रशिक्षण पाने वालों में सरपंच भगवान मंडल व चिंता देवी, न्याय सचिव प्रेम प्रदीप व चिंता देवी तथा भवानी देवी, सरस्वती देवी, ललिता देवी, मालती देवी, सुनैना देवी, कविता देवी आदि पंच शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें