संवाददाताभागलपुर : निर्मल भारत अभियान का सपना तभी साकार होगा, जब घर-घर शौचालय होगा. खास कर घर की महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान को लेकर सोमवार को नाथनगर प्रखंड कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक हुई, जिसमें गंगा किनारे के तीन पंचायतों को विशेष अभियान के लिए चिह्नित किया गया. गोसाईंदासपुर, रत्तीपुर बैरिया, शंकरपुर पंचायत में भी इस संबंध में बैठक होगी. पंचायतों में स्वच्छता दूत के लिए न्यूनतम मैट्रिक पास योग्यता वालों से या जागरूक साक्षर ग्रामीणों से आवेदन लिया जायेगा. इंदिरा आवास सहायक व पंचायत रोजगार सहायक भी इसके लिए योग्य होंगे. हर पंचायत में चार स्वच्छता दूत का चयन किया जायेगा. स्वच्छता दूत घर-घर लोगों को शौचालय बनाने के लिए जागरूक करेंगे. इन्हें पीएचइडी की ओर से 150 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. बीडीओ उपेंद्र दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रमुख ज्योति कुमारी, उप प्रमुख रंजन राय, पीएचइडी प्रभारी अमिता सिन्हा, तीनों पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव के अलावे अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे. पानी की सुविधा वाले शौचालय को 12 हजार अमिता सिन्हा ने बताया कि शौचालय में पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. पानी स्टोर करने के लिए शौचालय में ही एक छोटी-सी टंकी बनायी जा सकती है. या फिर अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बड़ा गैलन, छोटा डब्बा आदि भी रखा जा सकता है. ऐसी व्यवस्था वाले शौचालय को 12 हजार का अनुदान मिलेगा. पानी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने पर 10 हजार रुपये ही मिलेंगे.
स्वच्छता दूत बनवायेंगे पंचायतों में शौचालय, मिलेगी प्रोत्साहन राशि
संवाददाताभागलपुर : निर्मल भारत अभियान का सपना तभी साकार होगा, जब घर-घर शौचालय होगा. खास कर घर की महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान को लेकर सोमवार को नाथनगर प्रखंड कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक हुई, जिसमें गंगा किनारे के तीन पंचायतों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement