-स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में बार-बार पूछती रहीं शिक्षिका, कोई तो बताओ-आइएमए, भागलपुर की ओर से एसएम कॉलेज में हुआ था आयोजनफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरबताओ, विटामिन सी किस चीज में पाया जाता है. बताओ न, विटामिन सी किस चीज में पाया जाता है. कोई तो बताओ, विटामिन सी… बार-बार एक शिक्षिका द्वारा सवाल पूछे जाने के बाद तकरीबन 200 छात्राओं के बीच से एक छात्रा ने हाथ उठाया और माइक पर आकर जवाब दिया. मौका था स्वास्थ्य सप्ताह के पांचवें दिन आइएमए, भागलपुर की ओर से एसएम कॉलेज के प्रशाल में शहरी स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के आयोजन का. शिविर में 140 छात्राओं की नि:शुल्क हीमोग्लोबीन जांच की गयी और दवा का वितरण किया गया. शिविर का उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने किया. कुलपति ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. आइएमए अध्यक्ष डॉ एससी झा ने सुरक्षित भोजन पर व्याख्यान दिया. डॉ वसुंधरा लाल ने थायरॉयड व डॉ मृदुला साह ने स्तन कैंसर की जानकारी दी. डॉ रेखा झा ने किशोरावस्था में होनेवाली परेशानियों के बारे में बताया. क्विज में सही जवाब देनेवाली छात्राओं को आइएमए की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. मंच संचालन डॉ प्रतिभा सिंह ने किया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ मीना रानी, डॉ मधुलिका सहाय आदि मौजूद थे.
किसमें पाया जाता है विटामिन सी, जवाब के लिए लंबा इंतजार
-स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में बार-बार पूछती रहीं शिक्षिका, कोई तो बताओ-आइएमए, भागलपुर की ओर से एसएम कॉलेज में हुआ था आयोजनफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरबताओ, विटामिन सी किस चीज में पाया जाता है. बताओ न, विटामिन सी किस चीज में पाया जाता है. कोई तो बताओ, विटामिन सी… बार-बार एक शिक्षिका द्वारा सवाल पूछे जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement