शिविर में पूर्व कृषि वैज्ञानिक सह पौध संरक्षक डॉ बच्चन प्रसाद सिंह व उपपरियोजना प्रबंधक प्रभात कुमार सिंह ने किसानों को बदलते मौसम में रबी बीज को सुरक्षित रखने के बारे में बताया. पूर्व कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि बारिश से रबी फसल, गेहूं व दलहन को नुकसान होने की संभावना है.
वहीं आम एवं लीची को वर्षा से काफी फायदा हुआ है. उन्होंने आम के किसानों को सलाह दी कि बेसेविंग व सल्फेस दो मिली प्रति लीटर पानी से टिकोला पर छिड़काव करें. हारमोन प्लेनेसिफ एक एल 450 एमल पानी में छिड़काव करने से टिकोला गिरना बंद हो जायेगा. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक रजनी सिंह, सलाहकार अनिल राय, विभीषण कुमार, मुखिया सुबोध साह, पंसस मो आजाद, वार्ड सदस्य गोपाल शर्मा, महिला कृषक सरिता, सुधा , रेखा सुलोचना, विंदु के अलावा कई किसान मौजूद थे.