शहर की तीन बड़ी सड़कों का निर्माण साईं इंजीकॉन करा रही थी, जिसमें विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ, घूरनपीर बाबा रोड व वैकल्पिक बाइपास शामिल है. विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ : लंबाई : 10.60 किमी निर्माण कार्य शुरू होने की तिथि : 28.02.2014निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि : 27.09.2014 स्थिति : अबतक नहीं बनी है सड़कवैकल्पिक बाइपास लंबाई : 8.25 किमी निर्माण कार्य शुरू होने की तिथि : 28.02.2014निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि : 27.09.2014 स्थिति : सड़क तो बन गयी है, लेकिन अबतक इसका फ्लाइंग नहीं बन सका है. सड़क पर मार्किंग भी नहीं किया गया है. शहरी क्षेत्र में शीतला स्थान चौक से गुड़हट्टा चौक के बीच सड़क का कोई काम नहीं हुआ है. घूरनपीरबाबा रोड लंबाई : एक किमी निर्माण कार्य शुरू होने की तिथि : 01.03.2014निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि : 31.05.2014 स्थिति : निर्धारित तिथि से पांच माह बाद सड़क बनी है और अब टूटने भी लगी है. जगह-जगह सड़क में दरार आने लगी है. निर्माण पर 2.33 करोड़ खर्च किया गया है.
साईं इंजीकॉन की खबर का जोड़
शहर की तीन बड़ी सड़कों का निर्माण साईं इंजीकॉन करा रही थी, जिसमें विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ, घूरनपीर बाबा रोड व वैकल्पिक बाइपास शामिल है. विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ : लंबाई : 10.60 किमी निर्माण कार्य शुरू होने की तिथि : 28.02.2014निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि : 27.09.2014 स्थिति : अबतक नहीं बनी है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement