-सूतापट्टी व हडि़यापट्टी में थोड़ी बारिश में जम जाता है नाला का पानीफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरदो दिन पहले की बारिश में पूरे शहर की नारकीय स्थिति हो गयी थी. अभी भी हडि़यापट्टी , कलाली गली व सूतापट्टी में बारिश का पानी निकासी नहीं होने से व्यवसायियों व ग्राहकों दोनों को आवागमन में परेशानी हुई. इतना नहीं अधिकांश ग्राहक गंदगी देख कर लौट गये. एक अनुमान के मुताबिक इससे दो दिनों के दौरान 75 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हुआ.व्यवसायियों का कहना है कि पहले से नाला संकरा है. यदि एक सप्ताह में भी इसकी सफाई करायी जाये तो जल-जमाव नहीं होगा. यहां पर तो दो-दो महीने तक नाले की सफाई नहीं होती, जिससे थोड़ी बारिश में भी नाले का पानी दुकानों तक पहुंच जाता है.पार्षद को बराबर बोलते हैं, इसके बावजूद कोई निदान नहीं किया जाता है. यहां पर लोगों का आना-जाना दूभर हो जाता है.गौरीशंकर केडिया, कपड़ा कारोबारी——दो माह से नाला साफ नहीं हुआ है. दो दिनों में 75 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हुआ. पैसा देकर सफाई करानी पड़ती है. संजय साह, व्यवसायी——-थोड़ी बारिश में भी पूरी गली नाला बन जाता है. लोग यह स्थिति देख लौट जाते हैं. अभी कूड़े-कचरे से गली पटा है. पंकज कुमार, साड़ी दुकानदार——–कोट:-सूतापट्टी में दो दिन तक लगातार सफाईकर्मी द्वारा नाले की सफाई की गयी, लेकिन पानी निकासी नहीं हुई. यहां का नाला कलाली गली होते हुए स्टेशन चौक के नाले से मिलता है, जो काफी संकरी है. पानी निकासी में दिक्कत हो रही है. कलाली गली मोड़ पर एक मिठाई दुकानदार द्वारा पत्ता व कचरा नाले में ही गिरा दिया जाता है. पानी निकासी के लिए सफाई कार्य जारी है.गोपाल चौधरी, पार्षद
BREAKING NEWS
गली में जल जमाव से 75 फीसदी कारोबार प्रभावित
-सूतापट्टी व हडि़यापट्टी में थोड़ी बारिश में जम जाता है नाला का पानीफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरदो दिन पहले की बारिश में पूरे शहर की नारकीय स्थिति हो गयी थी. अभी भी हडि़यापट्टी , कलाली गली व सूतापट्टी में बारिश का पानी निकासी नहीं होने से व्यवसायियों व ग्राहकों दोनों को आवागमन में परेशानी हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement