सन्हौला. लगभग दो लाख की आबादी वाले सन्हौला प्रखंड को आग से निबटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. आग लगने पर अग्निशामक वाहन के लिए कहलगांव अनुमंडल से संपर्क करना पड़ता है. कहलगांव से दमकल आते-आते आग से सबकुछ स्वाहा हो जाता है. इस समस्या की ओर न तो पदाधिकारियों का और न ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान है. बढ़ती जा रही गरमी व पछुआ हवा के कारण अगलगी की घटनाएं आम हैं. आग से निबटने के लिए प्रखंड में अग्निशमन की अति आवश्यकता है. हाल में ही रब्बीडीह गांव में हुए अग्नि कांड में दो घर जल कर राख हो गये. अग्निशामक वाहन को फोन किया गया, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच पाया. प्रखंड के अमडंडा गांव में हुए अग्नि कांड को प्रखंड के लोग नहीं भुला सकते. इसमें पूरा गांव जल कर राख हो गया था. इसमें एक वृद्ध झुलस कर मर गया था. सबकुछ खत्म हो जाने के बाद अग्निशमन दस्ता पहुंचा. कहते हैं बीडीओ प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता ने बताया कि प्रखंड में अग्निशामक वाहन की व्यवस्था नहीं है. अनुमंडल से ही अग्निशमन दल आता है. प्रखंड का क्षेत्र काफी बड़ा है. इसलिए यहां भी दमकल की आवश्यकता है. जिला से मांग की जायेगी.
सन्हौला : कहलगांव से ही आत है दमकल अनुमंडल के भरोसे अग्निशमन
सन्हौला. लगभग दो लाख की आबादी वाले सन्हौला प्रखंड को आग से निबटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. आग लगने पर अग्निशामक वाहन के लिए कहलगांव अनुमंडल से संपर्क करना पड़ता है. कहलगांव से दमकल आते-आते आग से सबकुछ स्वाहा हो जाता है. इस समस्या की ओर न तो पदाधिकारियों का और न ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement