तसवीर : आशुतोष- नो-इंट्री मंे पकड़ाये मैजिक पर सवार यात्रियों ने किया हंगामा- गंगा स्नान कर लौट रहे यात्रियों ने ट्रैफिक पुलिस पर निकाला गुस्सा- बौंसी थाना क्षेत्र के कैरी गांव के थे सभी यात्री- परिवहन विभाग को फाइन देकर मुक्त हुआ वाहनसंवाददाता, भागलपुर नो-इंट्री में पकड़ाये एक मैजिक के यात्रियों ने शनिवार को एसएसपी आवास का घेराव किया और पुलिस लाइन के गेट पर हंगामा किया. यात्रियों का कहना था कि ट्रैफिक पुलिस ने मैजिक को पकड़ कर सभी यात्रियों को गाड़ी से उतार दिया. इससे यात्रियों को परेशानी हुई. हंगामा और घेराव करने वाले सारे यात्री बौंसी (बांका) थाना क्षेत्र के कैरी गांव के निवासी थे. रामनवमी पर सारे लोग गंगा स्नान कर भागलपुर से बौंसी लौट रहे थे. इसी दौरान पुलिस लाइन रोड में सार्जेंट मेजर संजीव कांत ने मैजिक को पकड़ लिया, क्योंकि उक्त रोड में व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है. यात्रियों का कहना था कि अब वे लोग घर कैसे जायेंगे. मैजिक के चालक को नो-इंट्री की जानकारी नहीं थी. कोई बोर्ड भी नहीं लगा है. इसी बात को लेकर उन्होंने एसएसपी आवास का घेराव किया. इसकी जानकारी मिलते ही तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. सार्जेंट मेजर सारे यात्रियों को पुलिस लाइन ले गये और डीटीओ को फोन कर जल्द से जब्त मैजिक का फाइन वसूलने का आग्रह किया. रामनवमी की छुट्टी रहने के कारण दो घंटे के इंतजार के बाद किसी तरह मैजिक मुक्त हुई. तब जाकर सारे यात्री घर गये.
यात्रियों ने एसएसपी आवास घेरा
तसवीर : आशुतोष- नो-इंट्री मंे पकड़ाये मैजिक पर सवार यात्रियों ने किया हंगामा- गंगा स्नान कर लौट रहे यात्रियों ने ट्रैफिक पुलिस पर निकाला गुस्सा- बौंसी थाना क्षेत्र के कैरी गांव के थे सभी यात्री- परिवहन विभाग को फाइन देकर मुक्त हुआ वाहनसंवाददाता, भागलपुर नो-इंट्री में पकड़ाये एक मैजिक के यात्रियों ने शनिवार को एसएसपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement