कहलगांव. कहलगांव प्रखंड के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी का ध्वजा फहराया गया. कहलगांव स्टेशन चौक हाट के दोनों छोर पर स्थित हनुमान मंदिर, एनटीपीसी हनुमान मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्र के हनुमान मंदिर, धनौरा, एकचारी, ओगरी, पकड़तल्ला आदि में ध्वजा फहरा कर पूजा की गयी. नवमी पर दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. व्रतियों ने कुंआरी कन्याओं को भोजन कराया. हवन के साथ भक्तों ने मां की आराधना की. अंतीचक, रामजानीपुर, कहलगांव हाट, एकचारी रसलपुर दुर्गा मंदिरों में काफी भीड़ थी. एकचारी रसलपुर दुर्गा स्थान में 80 से ज्यादा बकरों की बली दी गयी. मशाल जुलूस 29 कोकहलगांव. गांगुली पार्क में प्रखंड, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई कहलगांव ने सचिव धनंजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिला सह प्रदेश अध्यक्ष पुरण कुमार के आह्वान पर 29 मार्च को प्रत्येक जिला में संघ की ओर से मशाल जुलूस निकाल कर सरकार का विरोध जतायेंगे. बैठक में आफताब आलम, प्रदीप कुमार राय, कंुदन कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार सिंह, अवध किशोर, गुरुदेव दास, अमरेंद्र कुमार, उषा कुमारी, लता कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्नेह लता कुमारी आदि शिक्षकों ने बैठक में अपने विचार को व्यक्त किया.
BREAKING NEWS
धूमधाम से मनी रामनवमी
कहलगांव. कहलगांव प्रखंड के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी का ध्वजा फहराया गया. कहलगांव स्टेशन चौक हाट के दोनों छोर पर स्थित हनुमान मंदिर, एनटीपीसी हनुमान मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्र के हनुमान मंदिर, धनौरा, एकचारी, ओगरी, पकड़तल्ला आदि में ध्वजा फहरा कर पूजा की गयी. नवमी पर दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement