भागलपुर: बिजली दरों में बढ़ोतरी व गहरा रहे बिजली संकट एवं बिजली के निजीकरण के विरोध में आंदोलन तेज किया जायेगा. उक्त निर्णय को लेकर विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियन एटक, ऐक्टू, सीटू और बीएमएस की संयुक्त बैठक मोजाहिदपुर में हुई. बैठक में बिजली बोर्ड भागलपुर को एसपीएमएल एवं बीक्षडीसीपीएल कंपनी को बेचने का तीव्र विरोध किया गया.
बैठक में 25 अगस्त को मारवाड़ी पाठशाला में कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया.
इसमें आंदोलन की रुपरेखा तैयार होगी. बैठक की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद साह ने की. बैठक में एटक के डा सुधीर शर्मा, शशि प्रसाद सिंह, संतलाल दास, योगेंद्र झा, उदयकांत झा, एक्टू के मुकेश मुक्त, रामदेव यादव, सीटू के दशरथ प्रसाद, राशीद अली, बीएमएस के राजेश कुमार लाल, चांद अली, प्रफुल्ल कुमार सिंह, भगवान दास, डा अवधेश, महावीर सिंह आदि उपस्थित थे.