भागलपुर: गरीब व मेधावी बच्चों को आइआइटी व मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए नि:शुल्क तैयारी करायी जायेगी. इसके लिए 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से प्रवेश परीक्षा का आयोजन टेक्नो प्वाइंट में होगा.
संस्थान के निदेशक अंशु सिंह ने बताया कि जिन छात्रों ने फॉर्म नहीं भरा है, वे परीक्षा के दिन भी सुबह नौ बजे आकर फॉर्म भर सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मिशन मेडिकल पहली बार हो रहा है. प्रवेश परीक्षा के बाद साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा. इसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी वार्ता के लिए बुलाया जायेगा ताकि यह जान सकें कि अमुक बच्चों को सचमुच नि:शुल्क शिक्षा की जरूरत है. 10 सितंबर से कक्षाएं आरंभ होंगी. नामांकन के लिए सीट असीमित रहेगा.
श्री सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक बच्चों को मौका दिया जायेगा. अगर बाहर के बच्चे होंगे, तो आवासीय सुविधा भी मुफ्त में दी जायेगी. आइआइटी व मेडिकल संस्थानों में नामांकन के समय आर्थिक समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए अन्य लोगों की भी मदद ली जायेगी. उन्हीं बच्चों को चयनित किया जायेगा, जो वर्ष 2014 में आयोजित होनेवाली इंजीनियरिंग व मेडिकल की परीक्षाओं में शामिल होने की अर्हता रखते हों. छात्रओं को प्रवेश में प्राथमिकता दी जायेगी.