संवाददाता, भागलपुर जख्मी साधु महेंद्र बाबा मूलत: खगडि़या जिले के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि पिछले 20 सालों से वे कुप्पाघाट आश्रम में रह रहे हैं. इन दिनों उनका तबीयत ठीक नहीं है. उनका कहना है कि बुधवार दोपहर में 12 बजे भोजन लाने भोजनालय गये तो वहां रविंद्र बाबा ने मुझे बैठ कर खाने को कहा. लेकिन मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण मैं भोजन लेकर कमरे में जाना चाह रहा था. इस दौरान 200 भक्तों के बीच मुझे बेरहमी से फर्श पर गिरा कर रविंद्र बाबा ने छाती, पेट में लात-घूंसा से मारा और मेरा गला दबा कर गरम तेल में डुबाना चाहा. लेकिन चिल्लाने की आवाज सुन कर वहां पहुंचे लोगों ने मुझे बचाया और मूर्छित अवस्था में अस्पताल में भरती कराया. पुलिस को दिये आवेदन में महेंद्र बाबा ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं. महेंद्र बाबा के पक्ष में गजानंद बाबा, केदार बाबा अस्पताल और थाना पहुंचे. थानेदार ने रविंद्र बाबा (जिन पर मारपीट का आरोप है) को पूछताछ के लिए आश्रम के ऑफिस में बुलाया, लेकिन रविंद्र बाबा नहीं आये. एक अन्य साधु रमेश बाबा पर भी आरोप लगाया है. लेकिन रमेश बाबा को जैसे ही सूचना मिली तो वे आश्रम के ऑफिस पहुंचे और अपना पक्ष पुलिस के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि वे कपड़ा वितरण में व्यस्त हैं. रसोई घर गये भी नहीं है. उन्हें इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. सीसीटीवी फुटेज में भी मैं नहीं हूं. पहले भी घट चुकी है घटना25 अक्तूबर 2013 को आश्रम में गजानंद बाबा के साथ मारपीट की घटना घटी है. गजानंद बाबा ने मारपीट का आरोप रमेश बाबा पर लगाया था. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
BREAKING NEWS
200 भक्तों के बीच मारा, गला दबाने का भी आरोप
संवाददाता, भागलपुर जख्मी साधु महेंद्र बाबा मूलत: खगडि़या जिले के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि पिछले 20 सालों से वे कुप्पाघाट आश्रम में रह रहे हैं. इन दिनों उनका तबीयत ठीक नहीं है. उनका कहना है कि बुधवार दोपहर में 12 बजे भोजन लाने भोजनालय गये तो वहां रविंद्र बाबा ने मुझे बैठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement