-बिजली कंपनी के अधिकारी को दिया मुआवजे, नौकरी व मरम्मती की मांग का ज्ञापनभागलपुर.दुर्घटना के बाद पुलिस हर्जाना व अन्य कार्रवाई के लिए शव का पोस्टमार्टम कराना जरूरी बता रही थी, वहीं दूसरी ओर परिजनों ने अंतिम तक इसके लिए हामी नहीं भरी. जान गंवा चुका कासिफ ‘हाफिल-ए-कुरान’ था यानी कि उसे पुरा कुरान मुंह जबानी याद थी. इसलाम में ऐसे बच्चे को उच्च माना जाता है. लोगों का कहना था कि कुरान के अनुसार ‘हाफिज-ए-कुरान’ का शव क्षत-विक्षत नहीं किया जा सकता. परिजनों का कहना था कि हर्जाना मिले या नहीं, लेकिन पोस्टमार्टम नहीं करायेंगे. देर रात काफी सलाह-मशवरे के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने सिटी एसपी वीणा कुमारी व सदर एसडीओ सुनील कुमार की मौजूदगी में मांगों का ज्ञापन बिजली कंपनी के अधिकारी मनोज को सौंपा. आवेदन में उचित मुआवजा के साथ घर के किसी पुरुष को नौकरी और इलाके की तार, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. ज्ञापन की एक कॉपी बिजली कंपनी के पास, जबकि दूसरी कॉपी मुखिया को दी गयी है. देर रात मामला शांत हुआ और पुलिस लौटी.
परिजनों ने पोस्टमार्टम का किया विरोध
-बिजली कंपनी के अधिकारी को दिया मुआवजे, नौकरी व मरम्मती की मांग का ज्ञापनभागलपुर.दुर्घटना के बाद पुलिस हर्जाना व अन्य कार्रवाई के लिए शव का पोस्टमार्टम कराना जरूरी बता रही थी, वहीं दूसरी ओर परिजनों ने अंतिम तक इसके लिए हामी नहीं भरी. जान गंवा चुका कासिफ ‘हाफिल-ए-कुरान’ था यानी कि उसे पुरा कुरान मुंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement