-चैती छठ की पहली अर्घ्य पर आज श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को देंगे अर्घ्य फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर चैती छठ को लेकर मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर व्रतियों ने खरना की पूजा की. बुधवार को डूबते सूर्य को पहली अर्घ्य दिया जायेगा. गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.खरना को लेकर व्रती दिन भर बिना जल के उपवास में रही और शाम को स्नान कर नये परिधान धारण किये. इसके बाद कुछ व्रतियों ने प्रसाद के लिए रोटी और खीर बनाया तो कुछ व्रतियों ने रोटी और रसिया. व्रतियों ने सूर्यास्त के बाद खरना की पूजा की और पहला प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा गया. एक श्रद्धालु रेखा देवी ने बताया कि वह पहले चैती छठ करती थी. पहली अर्घ्य के दिन दिनभर व्रती छठ पूजा का प्रसाद तैयार करती है. सूप सजाती हैं. शाम में गंगा में खड़े होकर नहाती है और सूप उठाती हैं. श्रद्धालु अर्घ्य डालते हैं. अर्घ्य समाप्त होने के बाद व्रती भी डूबते सूर्य को अर्घ्य डालती है. दूसरे दिन व्रती व श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे. अर्घ्य देने के बाद पहला प्रसाद व्रती ही लेती है. उसके बाद सभी में बांटा जायेगा. इस व्रत की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि घाट किनारे या रास्ते में गरीब-अमीर सभी वर्ग के श्रद्धालु को प्रसाद बांटा जाता है. गरीबों को दान दिया जाता है. इसी व्रत में सड़क की भी सफाई करते हैं. इसी व्रत के बहाने पूरे शहर में एक बार सबलोग मिल कर शहर की सफाई करते हैं.
BREAKING NEWS
व्रतियों ने रखा चैती छठ को लेकर खरना का व्रत
-चैती छठ की पहली अर्घ्य पर आज श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को देंगे अर्घ्य फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर चैती छठ को लेकर मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर व्रतियों ने खरना की पूजा की. बुधवार को डूबते सूर्य को पहली अर्घ्य दिया जायेगा. गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.खरना को लेकर व्रती दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement