-चैती दुर्गा पूजा के दौरान कहीं रामलीला, तो कहीं हवन-पूजनसंवाददाता,भागलपुरचैत नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा-अर्चना की गयी. शहर के बूढ़ानाथ मंदिर, मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी, मानिकपुर, नाथनगर कर्णगढ़, नरगा मोहनपुर, अलीगंज, चौधरीडीह महमदाबाद, तिलकामांझी आदि स्थानों पर चैती दुर्गा मां की पहली पूजा हुई. दुर्गा सप्तशती पाठ से चहुंओर गूंजायमान हो रहा है. बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने बताया अष्टमी व दशमी के दिन पाठा की बली दी जायेगी. 29 मार्च को दशमी के दिन कलश विसर्जन के साथ ही जयंती व प्रसाद वितरण किया जायेगा. दुर्गाबाड़ी के सचिव सुब्रतो मोइत्रा ने बताया दुर्गाबाड़ी में पंचमी पूजा 24 मार्च को कलश स्थापित की जायेगी और प्रतिमा वेदी पर स्थापित की जायेगी. महाअष्टमी के दिन अन्नपूर्णा पूजन होगा. रामनवमी के दिन भगवान राम की पूजा होगी. मनसकामनानाथ मंदिर में राम लीला का आयोजन चल रहा है. संरक्षक पार्षद संतोष कुमार ने बताया कि पहली पूजा से ही रोजाना नौ दिनों तक सप्तशती दुर्गा का पाठ व रोजाना संध्या आरती का आयोजन होगा. छठी पूजा के मध्य रात्रि में प्रतिमा स्थापित की जायेगी. सप्तमी, अष्टमी व नवमी को बच्चों द्वारा सांस्कृतिक आयोजन होगा व दशमी पूजा को जागरण होगा.
BREAKING NEWS
मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की हुई पूजा
-चैती दुर्गा पूजा के दौरान कहीं रामलीला, तो कहीं हवन-पूजनसंवाददाता,भागलपुरचैत नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा-अर्चना की गयी. शहर के बूढ़ानाथ मंदिर, मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी, मानिकपुर, नाथनगर कर्णगढ़, नरगा मोहनपुर, अलीगंज, चौधरीडीह महमदाबाद, तिलकामांझी आदि स्थानों पर चैती दुर्गा मां की पहली पूजा हुई. दुर्गा सप्तशती पाठ से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement