फोटो-विद्यासागर- बिहार गौरव पर संगोष्ठी व भाषण प्रतियोगितासंवाददाता,भागलपुर बिहार दिवस पर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र सहित कई विभागों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता हुई. अर्थशास्त्र विभाग में कुलगीत के बाद लोकगीत, अंगिका कविता व देशभक्ति गीत की प्रस्तुति हुई, इसमें सोनी, संगीता, विजेता, प्रतिभा, पूजा, प्रवीण व कामेश्वर आदि ने भाग लिया. विभागाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार की अध्यक्षता में हुए बिहार का अतीत व भविष्य की संभावनाएं विषय पर भाषण प्रतियोगिता में कामेश्वर, सरिता व मनसु ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडल में एसकेएमयू, दुमका के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ हीरा लाल राय थे. प्रो अरविंद तिवारी व डॉ निशा कुमारी ने भी विचार रखा.वाणिज्य व व्यापार प्रबंधन विभाग में आयोजित कार्यक्रम में प्रो एके साहा, डॉ एनके सिन्हा व डॉ बीके झा ने बिहार दिवस पर विचार व्यक्त किया व छात्र-छात्राओं को प्रेरणात्मक संदेश दिया. रंगोली व रंगीन बल्बों से सजाये गये विभाग में छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट कलाकृति के लिए पुरस्कृत किया गया. डॉ एनके साहा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.आंबेडकर विचार व समाज कार्य विभाग में विभागाध्यक्ष विलक्षण रविदास की अध्यक्षता में छात्रों को बिहार के अतीत व वर्तमान में विकास के बारे में संबोधन से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ. विक्रम द्वारा निर्देशित ‘मत बांटो इंसान को’ नाटक से सांप्रदायिक सद्भाव, समता के मुद्दे को उठाया गया. नाटक में मो नैयर, निसार, अनुराधा, मुकेश, विनोद, अविनाश, वर्षा, डीडी शास्त्री, कुंदन, संजीव व विक्रम आदि ने भूमिका निभायी. मौके पर खगेंद्र प्रसाद, कमल किशोर कमल, विष्णुदेव, मंटू आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सांस्कृतिक आयोजनों से सराबोर हुआ विश्वविद्यालय
फोटो-विद्यासागर- बिहार गौरव पर संगोष्ठी व भाषण प्रतियोगितासंवाददाता,भागलपुर बिहार दिवस पर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र सहित कई विभागों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता हुई. अर्थशास्त्र विभाग में कुलगीत के बाद लोकगीत, अंगिका कविता व देशभक्ति गीत की प्रस्तुति हुई, इसमें सोनी, संगीता, विजेता, प्रतिभा, पूजा, प्रवीण व कामेश्वर आदि ने भाग लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement