-गणेश इंक्लैव के मॉडल फ्लैट का शुभारंभफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरमिरजान हाट शीतला स्थान के समीप रविवार को गणेश इंक्लैव के मॉडल फ्लैट का शुभारंभ किया गया. मॉडल फ्लैट का उद्घाटन गणेश इंक्लैव के संचालक सीए रतन संथालिया एवं सुनीता संथालिया ने संयुक्त रूप से किया. पहले दिन भागलपुर, नवगछिया व बांका के 10 लोगों ने फ्लैट बुकिंग कराया व 100 से अधिक लोगों ने विजिट किया. रतन संथालिया ने बताया कि यहां पर टू बीएचके व थ्री बीएचके के फ्लैट उपलब्ध है. फ्रंट पर 2800 रुपये स्क्वायर फीट व अंदर में 2600 रुपये स्क्वायर फीट मिल रहे हैं. शुभारंभ के मौके पर पांच प्रतिशत की छूट दी गयी. यहां पर लोगों को फ्लैट का मॉडल पेश किया गया. इसमें अंदर की बनावट व दायरा बेड रूम, डाइनिंग हॉल आदि को सजा कर दिखाया गया. उन्होंने बताया यहां पर उच्च गुणवत्ता से लैस मेटेरियल लगाये गये हैं. अत्याधुनिक सुविधा जिम, कम्युनिटी हॉल, बच्चों के लिए इंडोर गेम प्ले एरिया, पार्किंग, गार्डन, स्वीमिंग पुल, हवादार क्षेत्र आदि उपलब्ध है.मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ, मेयर दीपक भुवानिया, बनवारी लाल खेतान, हंसराज जैन, पार्षद संतोष कुमार, नितेश संथालिया, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, अश्विनी जोशी मोंटी, राहुल रामुका, अनिल कड़ेल आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
10 लोगों ने कराया फ्लैट बुकिंग —विज्ञापन
-गणेश इंक्लैव के मॉडल फ्लैट का शुभारंभफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरमिरजान हाट शीतला स्थान के समीप रविवार को गणेश इंक्लैव के मॉडल फ्लैट का शुभारंभ किया गया. मॉडल फ्लैट का उद्घाटन गणेश इंक्लैव के संचालक सीए रतन संथालिया एवं सुनीता संथालिया ने संयुक्त रूप से किया. पहले दिन भागलपुर, नवगछिया व बांका के 10 लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement