भागलपुर: शिक्षा विभाग पटना की ओर से टीएनबी कॉलेज के सभागार में सोमवार को नैक एक्रेडिटेशन विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें भागलपुर, बांका, जमुई व झाझा महाविद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम दो सत्र में चला. पहले सत्र का उद्घाटन करते हुए कुलपति डॉ एनके वर्मा ने कहा कि प्रत्येक कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों को चाहिए कि अधिक से अधिक मेहनत कर नैक के द्वारा एक्रेडिटेशन करा कर अच्छे से अच्छा ग्रेड प्राप्त करे, ताकि उच्च शिक्षा में हो रही गरावट को दूर किया जा सके.
कुलपति श्री वर्मा ने प्राचार्यो से आह्वान किया है कि नैक से जुड़ी जानकारी को बढ़ाये और खुद को अपडेट करें. कार्यक्रम के व्याख्याता सह नैक संयोजक डॉ एचके चौरसिया ने शिक्षण संस्थान के द्वारा अपनाये गये नैक के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने एलओआई, आइइक्यूए , एसएसआर व ग्रेडिंग सिस्टम पर प्रोजेक्टर के माध्यम से एक -एक बिंदु पर विस्तार से उल्लेख किया.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बिहार सरकार शिक्षा विभाग से आये डॉ बीके मंगलम ने नैक एक्रेडिटेशन के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला व वर्तमान में सरकार के द्वारा उच्च शिक्षा के उत्थान के लिए उठाये जा रहे कदम के बारे में भी बताया. कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे प्राचार्यो को नैक एक्रेडिटेशन से जुड़े प्रमाण पत्र भी दिये गये. कार्यक्रम में आये आगत अतिथियों का स्वागत टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ गोपाल प्रसाद यादव ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजीव कुमार सिंह ने किया. मंच संचालन डॉ मनोज कुमार व डॉ अखिलेश्वर ने किया.